Best Friend Poems in Hindi | Dosti Par Kavita | सच्ची दोस्ती पर कविता

शेयर करें!

Best Friend Poems in Hindi: दोस्त सबके होते हैं और आपके भी होंगे। लेकिन वास्तव में भाग्यशाली लोगों को ही अच्छा और सच्चा दोस्त मिलता है। दोस्ती का रिश्ता इस दुनिया में एक खास और अनमोल रिश्ता है। जिसे हम खुद चुनते है। 

Best Friend Poems in Hindi
Best Friend Poems in Hindi

Best Friend Poems in Hindi | दोस्ती पर कविता

एक सच्चा दोस्त वह होता है जिस पर आप हमेशा भरोसा कर सकते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। दोस्त वे हैं जिन्हें आप अपने लिए, दिल से चुनते हैं, और वो हमेशा आपका हौसला बढ़ाने के लिए होते हैं। वे सुख और दुख में आपके साथ खड़े रहते हैं। और हम हमेशा उन पर भरोसा कर सकते हैं।

“दोस्ती” एक अनमोल शब्द है जिसकी हम सभी को अपने जीवन में आवश्यकता होती है। आज मैं आपके साथ इसी विषय पर कुछ कविताएँ (poem for best friend in hindi) साझा कर रही हूँ। मुझे आशा है आपको यह Hindi Kavita पसंद आएगी।

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे (Poems on Dosti in Hindi)

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे

ऐ मेरी जीत तेरी जीत तेरी हार मेरी हार
सुन ऐ मेरे यार
तेरा ग़म मेरा ग़म तेरी जान मेरी जान
ऐसा अपना प्यार
खाना पीना साथ है, मरना जीना साथ है
खाना पीना साथ है, मरना जीना साथ है
सारी ज़िन्दगी
ये दोस्ती …

लोगों को आते हैं दो नज़र हम मगर
ऐसा तो नहीं
हों जुदा या ख़फ़ा ऐ खुदा दे दुआ
ऐसा हो नहीं
ज़ान पर भी खेलेंगे तेरे लिये ले लेंगे
ज़ान पर भी खेलेंगे तेरे लिये ले लेंगे
सबसे दुश्मनी

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे।

— आनंद बख़्शी




एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी (Best Poem on Friendship in Hindi)

एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी
दोस्ती तो सिर्फ़ यादों में ही रह जाएँगी,

हर बात दोस्तों की याद दिलायेंगी
और हँसते हँसते फिर आँख नम हो जाएँगी,

ऑफिस के रूम में क्लासरूम नज़र आएँगी
पैसे तो बहोत होगा
लेकिन खर्चा करने के लम्हें कम हो जायेंगें,

जी लेंगे खुल के इस पल को मेरे दोस्त
क्यूँ के जिंदगी इस पल को फिर से नहीँ दोहराएँगी।




सच्चा दोस्त एक एहसास (Poem on True Friendship in Hindi)

मुश्किल वक़्त में,
जो हरदम साथ देता है।
सच्चा दोस्त वही है,
जो गिरते को थाम लेता है।
सच्चा दोस्त वही है।

चाहे कितने गम हो,
वो हँस के बाँट लेता है।
पतवार बन जीवन की,
नैया को पार करा देता है।

राह दिखाकर सच्चाई की,
बुराइयों से बचा लेता है।
सच्चा दोस्त वो दीपक है जो,
अँधियारे पथ को प्रदर्शित कर देता है।

सच्चा दोस्त वो फूल है,
जो दोस्ती को ख़ुशबू से महका देता है।
देकर जीवन में नई खुशियाँ,
उसे जन्नत बना देता है।

सच्चा दोस्त वो अहसास है,
जो बारिश में भी आंसुओं को पहचान लेता है।
देकर हिम्मत इस मुश्किल भरे जीवन में,
हमें सबसे खास बना देता है।

— निधि अग्रवाल




सुख-दुख के अफसाने का (Hindi Poem on Dosti)

सुख-दुख के अफसाने का
ये राज है सदा मुस्कुराने का
ये पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
जिन्दगी में आकर कभी ना वापस जाने का
ना जानें क्यों एक अजीब सी डोर में बन्ध जाने का
इसमें होती नहीं हैं शर्तें
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बन्ध जाने का

ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती दर्द नहीं रोने रुलाने का
ये तो अरमान है एक खुशी के आशियाने का
इसे काँटा ना समझना कोई
ये तो फूल है जिन्दगी की राहों को महकाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है दोस्तों में खुशियाँ बिखेर जाने का

आँखों के आँसूओं को नूर में बदल जाने का
ये तो अपनी ही तकदीर में लिखी होती है
धीरे-धीरे खुद अफसाना बन जाती है जमाने का

ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है कुछ खोकर भी सब कुछ पाने का
खुद रोकर भी अपने दोस्त को हँसाने का
इसमें प्यार भी है और तकरार भी

दोस्ती तो नाम है उस तकरार में भी अपने यार को मनाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का।




दोस्ती हैं अनमोल रत्ऩ (Dosti Ki Kavita)

दोस्ती हैं अनमोल रत्ऩ
नही तोल सक़ता जिसें कोईं धन,
सच्चीं दोस्ती ज़िसके पास हैं;
उसकें पास दौंलत की भ़रमार हैं,
न हीं जीत न हीं कोई हार हैं,
दोस्त क़े दिल मे तो ब़स प्यार हीं प्यार हैं।

भटक़े ज़ब भी दोस्त संसार कें मोहज़ाल मे,
ख़िच लाता हैं सच्चा दोस्त उसें अच्छाईं के प्रकाश मे,
छोड देता हैं जग़ सारा ज़ब मुश्कि़ल भरीं राह मे,
सच्चा दोस्त साथ़ देता हैं तब़ जिन्दगी की राह मे।

ब़ने चाहें दुश्मन क्यो न ज़माना सारा,
सच्चा दोस्त साथ़ देता हैं सदा हमारा,
दोस्त क़े लिए क़ुर्बान होता हैं ज़ीवन सारा,
हर मुश्कि़ल मे ब़नता हैं वो सहारा।

सच्ची दोस्ती क़ो व़क्त परख़ता हर ब़ार हैं,
वक्त क़ी हर परीक्षा सें हंसते हुए
पास क़रना ही दोस्ती क़ी पहचान हैं,
दुनियां की क़िसी शौहरत क़ी न ज़िसे दरकार हैं,
सच्चा दोस्त रख़ने वाला संसार मे सब़से धनवान हैं।

— वन्दना शर्मा




“सच्चा मित्र” दोस्ती पर कविता (Hindi Poem on Dosti)

मित्र वही है सच्चा,
जो बुरे वक़्त में काम आए।
देकर किनारा जीवन की नैया को,
उसे डूबने से बचाए।

मित्र वही है सच्चा,
जो सत्य का मार्ग दिखाए।
अँधियारे पथ पर जीवन के,
हरदम आशा के दीप जलाए।

मित्र वही है सच्चा,
जो हर पल ही मुस्कुराए।
जीवन की बगिया में हरदम,
ख़ुशियों के फूल खिलाए।

मित्र वही है सच्चा,
जो निराशा को दूर भगाए।
देकर नई आशाएं जीवन में,
उम्मीद की किरण जगाए।

मित्र वही है सच्चा,
जो कभी नही घबराएं।
मजबूत इरादों से हरदम वो,
मित्रता का मान बढ़ाए।

— निधि अग्रवाल




वो साथ था जाना पहचाना (Hindi Friendship Poem)

वो खुशियों की डगर, वो राहों में हमसफ़र।
वो साथी था जाना पहचाना।।

दिल हैं उसकी यादों का दीवाना
वो साथ था जाना पहचाना।।

गम तो कई उसने भी देखे।
पर राहों में चले खुशियों को लेके।।

दिल चाहता हैं हर दम हम साथ चलें।
पर इस राह में कई काले बादल हैं घने
वो साथ था जाना पहचाना।।

मेरे आसुओं को था जिसने थामा।
मुझसे ज्यादा मुझको पहचाना।।

चारों तरफ था घनघोर अँधियारा।
बनकर आया था जीवन में उजियारा।
वो साथ था जाना पहचाना।।

गिन-गिन कर तारे भी गिन जाऊ।
पर उसकी यादों को भुला ना पाऊ।।

कहता था अक्सर हर दिन हैं मस्ताना।
हर राह में खुशियों का तराना
वो साथ था जाना पहचाना।।

कहता हैं मुझे भूल जाना।
अपनी यादों में ना बसाना।।

देना चाहूँ हर ख़ुशी उसे।
इसीलिए, मिटाना चाहूँ दिल से
वो साथ था जाना पहचाना।।


Best Friend Poems in Hindi: दोस्तों, अगर आपको यह कविता Poem On Friendship In Hindi पसंद आई हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर  करना न भूले और साथ ही कोई सावल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद!
Image Credit:- Canva


शेयर करें!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *