Bewafa Hindi Shayari | दर्द भरी बेवफा शायरी हिंदी में

शेयर करें!

Bewafa Hindi Shayari

बेस्ट बेवफा शायरी हिंदी में (Bewafa Hindi Shayari) आप पढ़ने जा रहे है। Sad bewafa shayari, बेवफा शायरी हमे तब अच्छी लगने लगती है जब हमे भी कोई धोखा देता है। आजकल का प्यार सच्चा कम और बेवफा ज्यादा होता है इसलिए आज की पोस्ट में हम आपके साथ शेयर कर रहे है। हिंदी शायरी स्टेटस जो bewafa hindi shayari image, bewafa status for whatsapp और bewafa sad shayari है।


Bewafa Shayari In Hindi


–1–

bewafa shayari hindi mein


वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
——————–

–2–

बेवफा शायरी इन हिंदी


कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
——————–

–3–


bewafa status for whatsapp
bewafa status for whatsapp

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।
——————–

–4–

bewafa status for whatsapp
bewafa sad shayari

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
——————–

–5–

bewafa love shayari hindi


तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।




2 Line Bewafa Shayari


–1–

bewafa love shayari hindi
bewafa love shayari hindi

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
——————–

–2–

रुसवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को, ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है, तो इश्क़ का क्या गनाह।
——————–

–3–

इतनी मुश्किल भी न थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हुए।
——————–

–4–

बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
——————–

–5–

जुल्मो सितम सहते रहे एक बेवफा की आस मे,
डुबो दिया मुझे दरिया ने दो घूट की प्यास में।




Bewafa Sad Shayari


–1–

hindi bewafa status
hindi bewafa status

बहुत अजीब था वो हिज्र का आलम,
कि तुझे अलविदा भी न कह सका,
तेरी मासूमियत में इतना फ़रेब था
कि तुझे बेवफ़ा भी न कह सका।
——————–

–2–

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए,
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे।
——————–

–3–

कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे,
कभी जो हम पर जान निसार करते थे,
भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं,
जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे।
——————–

–4–

उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया,
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया।
——————–

–5–

तन्हाई में रोना और,
दुनिया वालों के सामने हंसना,
मजबूरी है हमारी.
हां! पता है बेवफा है वो,
लेकिन सच्ची मोहब्बत है, वो हमारी।


Read also:-

Matlabi Log Shayari | मतलबी लोगों पर शायरी | Matlabi Duniya Status

मौत शायरी | Maut Shayari In Hindi | Death Status In Hindi

Best One Sided Love Shayari | एक तरफा मोहब्बत शायरी 2023


आप हमारे Bewafa hindi shayari, bewafa love shayari hindi, शायरी संग्रह को अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ साझा कर सकते हैं। आप अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उपरोक्त शायरी में से कोई भी चुन सकते हैं। अगर आपको हमारी वेबसाइट पसंद आती है तो कृपया शेयर करें। 

धन्यवाद।


शेयर करें!
2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *