Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की बधाई सन्देश
Birthday Wishes in Hindi में आप पढ़ने जा रहे है Birthday Wishes Shayari, इस आर्टिकल के जरिए मैं आपके साथ शेयर कर रही हूँ। हैप्पी बर्थडे स्टेटस इमेज और हैप्पी बर्थडे शायरी वो भी हिंदी में, आप इन जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं के जरिए अपने फ्रेंड या relatives को व्हाट्सप्प,फेसबुक,इंस्टाग्राम,मेसेज कर विश कर सकते है।
–1–
आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बना के रखना”
Happy Birthday Dear
–2–
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो तुम चाहो रब से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,
जन्मदिन मुबारक
–3–
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
–4–
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
–5–
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है”
Happy Birthday to You
–6–
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन मुबारक
–7–
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया…
फूलों ने हंस हंस कर बोला…
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
मैने आपके साथ बर्थडे विश शायरी साझा की है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताये।अगर आप अपना कोई भी विचार हम से साँझा करना चाहते है comment के ज़रिये आप साँझा कर सकते है। इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और shayari, poems और stories इत्यादि हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये।
Image credit:- Canva.com