Hello Guys, today we Have Top 100+ Best Love Shayari Collection, I damm Sure You Like this Love Shayari
Now a Days Most of People use Shayari to impress their Lovers and impress them through Shayari, and Some people Like to Share Love Shayari on Social Media Like Facebook, WhatsApp, Instagram and many more Places.
So Here Today I am Going to Share Love Shayari with You, By using these You can express Your Feeling in front of Lover. So Don’t waste more Time let’s Get Start our Love Shayari Hindi Collection.
Love Shayari in Hindi
 |
Love Shayari Hindi |
At Below You find all types of Love Shayari like Sad Love Shayari, Romantic Love Shayari, Love Shayari Images and many more, Hindi Love Shayari is our Best Collection which is most search on internet.
I hope you Like these Love Shayari. You can also Read our Best 50+
Attitude Shayari Hindi. So Guy’s Get Ready to Read
Hindi Love Shayari.
Best 100+ Love Shayari Collection
सिर्फ इशारो मे होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.
 |
Romantic Love Shayari |
तेरी 👸 धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,, तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जो की नही है, तेरी 👩 रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर.
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे मगर जब तुम मिले, तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!
तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से, जुल्फे जो उनकी बादल की याद दिला दे, नज़र भर देख ले जो वोह किसी को, नेकदिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए.
Love Shayari in Hindi
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो, मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो, दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात, मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!
meri yaado me tum ho, yaa mujh me hi tum ho, mere khayaalo me tum ho, yaa meraa khayaal hi tum ho, dil meraa dhadak ke puchhe, baar baar ek hi baat, meri jaan me tum ho, yaa meri jaan hi tum ho!
ʘ‿ʘ
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं , हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं , ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को, क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं.
kayi chehre lekar log yahaan jiyaa karte hain,
ham to bas ek hi chehre se pyaar karte hain,
naa chhupaayaa karo tum es chehre ko,
kyonki ham ese dekh ke hi jiyaa karte hain.
ʘ‿ʘ
 |
Love Shayari in Hindi |
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती, तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती.
ʘ‿ʘ
धडकनों 💓 को कुछ तो काबू में कर ए दिल, अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.
ʘ‿ʘ
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे 👸 दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
ʘ‿ʘ
Here is some new Shayari Collection of Love Shayari, Might be you like this
Romantic Shayari. This is public Demand Collection and this directly touched your hearts, You can Share these love shayari with your Girlfriend and Boyfriend as well as Friends and Express Your Feelings in front of Love’s one. And Don’t forget to follow on Social Media.
New Collection of Love Shayari
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे, जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे, मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी, किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे.
रब से आपकी खुशीया मांगते है, दुआओं में आपकी हसी मांगते है, सोचते 🤔 है आपसे क्या मांगे?, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत 👩❤️💋👩 मांगते है।
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है , लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है , मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की, तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी, जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी
Aap 👸 Ne Nazar Se Nazar Kab Mila Di,
Hamari Jindagi Jhum Kar Muskura Di,
Juba Se To Hum Kuch Bhi Na Kah Sake,
Par Nigaaho Ne Dil ♥️ Ki Kahani Suna Di.
ʘ‿ʘ
ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो, कोई मिले तो इस कदर मिले, जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो!!
ʘ‿ʘ
Top 10 Love Shayari Collection
दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए, आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए, नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता, नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।
 |
Love Shayari |
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ , औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ, कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई, आ तुझे 👸 मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..
Lagta Hai Tumhe Nazar me Basa Lu, Auro Ki Nazaro Se Tumhe Bacha Lu, Kahi Chura Na Le Tumhe👸 Mujhse Koi, Aa Tujhe Mai Apni Dadkan me Chhupa Lu 🥰
तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन, और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही.
तू मेरी धड़कन, मैं तेरी रूह, तू 👸 अगर हैं, तो मैं 😎 हूँ.
हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ??? जेसे मोहब्बत 💓 कोई काम ही नहीं…
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर… तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है 🥰
Na Jaane Kya Masumiyat Hai Tere Chehre 👸 Par, Tere Samne Aane Se Jyada Chhup Kar Dekhna Acha Lagta Hai
 |
Top 10 Love Shayari Collection |
ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी 👸 हे जिसे मैं मोहब्बत 🥰 करता हूँ !!
सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका👸 साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये.
Sirf Do hi wakt par uska 👸 Sath Chahiye,
Ek To Aabhi aur Ek Hamesha ke liye
करीब आओ ज़रा क्योंकी तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल, दिल को तुमसे नही.. तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत ♥️ है |
Karib Aao Jara kyoki Tumhare Bina Jina Hai Muskil, Dil ♥️ ko Tumse Nhi , Tumhari Adaa see Mohabbat Hai.
बादलों ☁️ से कह दो अब इतना भी ना बरसे अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा….
Best Cute Love Shayari in Hindi
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज ⛅ भी तो ढल जाता है चाँद 🌙 के लिए।
 |
Romantic Shayari in Hindi |
ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली 👸 के लिये.
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।
Best awesome Love Shayari
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है॥
पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय । ढाई आखर प्रेम ♥️ का, पढ़े सो पंडित होय ।
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है.
 |
New Collection of Love Shayari |
सोचता हु हर कागज 📖 पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा 👩🎤 दीवाना ना हो जाए।
हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये , आ जाइये खुद या फिर हमें 😥 बुलाइये !
Here is some Shayari Collection of
Sad Love Shayari, Might be you Like these
Sad Romantic Shayari. Hope you like above love shayari if yes then please don’t forget to share on your social media. And Subscribe our Newsletter by simply Enter Your email address and Get All New Shayari Updates on your mobile.
Shayari Lovers Don’t waste more time let’s get start 😎.
Sad Love Shayari
 |
Hindi Love Shayari |
उदास 😔 नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे।
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे।
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो।
कही आपकी यादे तो कही आप 👸 मिलेंगे ।
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे,
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसी लिए हम पालखे झुका के रखेंगे।
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ 🎄 नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर साहिल नहीं ।।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
Sad Romantic Shayari
 |
Sad Romantic Shayari |
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता
अगर तुम 👸 भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी
हमें 😭 तो भूल जाना भी नहीं आता .
तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार 👎 गए हम? अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान 💪 बाकी है !
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका, और मैं तेरे दिये हुए दर्द 💔 की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ।
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर 💒 का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ⛪ ने बेवफ़ाई 💔 की हो ।
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से, प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते हैं 👉 आप 👸 से।
Best Top 5 Sad Love Shayari
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज बनता है आशिक के मरने पर कफन भी नही मिलता और हसीनाओ के मरने पर ताज 😭 बनता है !
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते
हम आपसे खफा हो नहीं सकते
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ
मगर हम आपको 👸 याद किये बिना सो नहीं सकते |
 |
Sad Love Shayari |
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास 😔 चेहरा देखा नहीं जाता ||
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
बिन बात के ही रूठने 🥴 की आदत है,किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है।
Here is some unique collection of love shayari hope you will like these new
Hindi Love Shayari . these new love Shayari are written by respected author and you will not find these type of Shayari on another Site . This is the public demand collection which directly touches the Heart feelings. You can share these
Hindi Love Shayari with Lovers and friends also. you can express your heart feelings with these
Hindi Romantic Shayari. Also read
Love Shayari for Girlfriend.
Beautiful Hindi Love Shayari
आंखों के रास्ते दिल 💓 में उतर कर नही देखा, तूने मेरे सीने में अपनी यादों का घर नही देखा, तेरे इश्क की वहशत ने पागल बना दिया है मुझे, तेरी गलियों की खाक के सिवा मैंने कुछ नही देखा
प्रत्येक प्रेमकथा सुंदर ही होती है और हमारे वाली मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।
प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब 📒 से परिभाषित किया जा सकता है। ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
 |
Best Sad Love Shayari |
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ 😔 देने वाले ज़्यादा होते है..!
प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के, किसी को धोखा ना दो अपना बना के, कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है, फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के… 😘😘😍😍
Cute Love Shayari
तूने फ़ैसले ही फासले बढाने वाले किये थे , वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे..। 💞 💞
तुझे अपना बनाने की हसरत थी, जो बस दिल में ही रह गयी; चाहा था तुझे टूट कर हमने; चाहत थी बस चाहत बन कर रह गयी। 😘😘😍😍
इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-दर्द अक्सर; कि दर्द हद से जो गुज़रेगा मुस्कुरा दूंगा।
सब लोग मुझसे पूछते हैं मैंने तुम्हारा नाम Smile क्यों रखा है ?😃 क्यूंकि जब भी कभी मैं उदास हो जाऊँ तब मुझे कोई प्यार से कहे plz 😍 😉
मै उस लड़की को कैसे रुला सकता हूँ……. जिसे खुद रो रो कर माँगा हूँ 😍
Mai Us 👸 Ladki Ko Kaise Rula Sakta Hu, Jisse Khud Ro Ro 😭😭 Kar Manga Hai.
—————
Thanks You Friends, These was the unique collection Hindi Love Shayari which We have provided for you. The whole love shayari is the best at the Time. We are back soon with Some New and Unique Shayari Collection. You can send our shayari collection with your boyfriend/girlfriend. You can choose any of the above shayari to express your hearts feelings. Thanks for a visit if you like our website so please share. keep in touch stay tuned thanks. And Don’t forget to
Subscribe our Newsletter updates.
Also Read :-