Love Shayari | Romantic Love Shayari in Hindi Collection

शेयर करें!

Love Shayari Hindi
 

आजकल के lovers अपना प्यार जाहिर करने के लिए शायरी का उपयोग करते हैं, और कुछ लोग प्रेम शायरी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और कई अन्य स्थानों पर साझा करना पसंद करते हैं।

 

 

 Romantic Love Shayari
Romantic Love Shayari

1. तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,, तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जो की नही है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

3. प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे मगर जब तुम मिले, तब इन अल्फाजो को मायने मिले।

4. तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से, जुल्फे जो उनकी बादल की याद दिला दे, नज़र भर देख ले जो वोह किसी को, नेकदिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए।

 



Romantic Love Shayari Hindi

 

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!

meri yaado me tum ho, yaa mujh me hi tum ho,
mere khayaalo me tum ho, yaa meraa khayaal hi tum ho,
dil meraa dhadak ke puchhe, baar baar ek hi baat,
meri jaan me tum ho, yaa meri jaan hi tum ho!
———————

 
 

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं!

kayi chehre lekar log yahaan jiyaa karte hain,
ham to bas ek hi chehre se pyaar karte hain,
naa chhupaayaa karo tum es chehre ko,
kyonki ham ese dekh ke hi jiyaa karte hain.


 

Dil Love Shayari

dil love shayari

 

1. तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती, तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती।
 
2. धडकनों  को कुछ तो काबू में कर ए दिल, अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका।
 
3. वो मोहब्बतें जो तुम्हारे  दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो।
 

 

New Collection of Love Shayari

Love Shayari का कुछ नई कलेक्शन, हो सकता है आपको यह Romantic Shayari पसंद आए। आप इन प्रेम शायरी को अपनी प्रेमिका और प्रेमी के साथ-साथ दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं और अपने प्यार के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

1. अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे, जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे, मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी, किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।
 
2. रब से आपकी खुशीया मांगते है, दुआओं में आपकी हसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे?, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
 
3. तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है , लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है , मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की, तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है।
 
4. आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी, जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी।
 
5. ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो, कोई मिले तो इस कदर मिले, जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो।
 

 

2 line shayari in hindi

Love Shayari
Love Shayari

1. लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ, औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ, कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई, आ तुझे  मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ।

2. तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन, और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही।

3. तू मेरी धड़कन, मैं तेरी रूह, तू अगर हैं, तो मैं  हूँ।

4. हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ??? जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं।
 
5. न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर… तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।

6. दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए, आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए, नजर से नजर मिलने पर ‪‎इश्क‬ नहीं होता, ‪नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए।
 
7. दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में
 
8. प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

 


 

Romantic Love Shayari

Top 10 Love Shayari Collection

 

1. ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ।

2. सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये।
 
3. करीब आओ ज़रा क्योंकी तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल, दिल को तुमसे नही.. तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है।
 
4. बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा।

 

Best Cute Love Shayari in Hindi

Romantic Shayari in Hindi

 

 
1. ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये।
 
2. हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
 

3. सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।

4. तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते।
 
5. मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।

 

Romantic Shayari in Hindi

Sad Romantic Shayari

 

 
1. सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
 
2. तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है।
 
3. पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय । ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।
 
4. लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
 
5. हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये , आ जाइये खुद या फिर हमें बुलाइये।
 

 

Sad Love Shayari

Sad Love Shayari

 

 
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे।
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे।
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो।
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
———————
 
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे,
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसी लिए हम पालखे झुका के रखेंगे।
———————
 
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर साहिल नहीं।
———————
 
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह,
‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में।

 

———————
 
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

 

Sad Romantic Shayari

 Sad Romantic Shayari

 

 
1. कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता, कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता, अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी, हमें तो भूल जाना भी नहीं आता।
 
2. तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम? अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है।
 
3. तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका, और मैं तेरे दिये हुए दर्द की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ।
 
4. क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो ।
 
5. जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से, प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते हैं आप से।
 
6. सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
 

 

Best Top 5 Sad Love Shayari

 
 Sad Love Shayari
 

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता।
———————

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज बनता है,
आशिक के मरने पर कफन भी नही मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज बनता है।
———————
 
 
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
———————
 

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

 

 

Cute Love Shayari

 

1. तूने फ़ैसले ही फासले बढाने वाले किये थे , वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे।
 
2. तुझे अपना बनाने की हसरत थी, जो बस दिल में ही रह गयी; चाहा था तुझे टूट कर हमने; चाहत थी बस चाहत बन कर रह गयी।
 
3. इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-दर्द अक्सर; कि दर्द हद से जो गुज़रेगा मुस्कुरा दूंगा।
 
4. सब लोग मुझसे पूछते हैं मैंने तुम्हारा नाम Smile क्यों रखा है ? क्यूंकि जब भी कभी मैं उदास हो जाऊँ तब मुझे कोई प्यार से कहे plz ।
 
5. मै उस लड़की को कैसे रुला सकता हूँ……. जिसे खुद रो रो कर माँगा हूँ।

 


 

Beautiful Hindi Love Shayari

Beautiful Hindi Love Shayari

 

1. सिर्फ इशारो मे होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।

2. आंखों के रास्ते दिल में उतर कर नही देखा, तूने मेरे सीने में अपनी यादों का घर नही देखा, तेरे इश्क की वहशत ने पागल बना दिया है मुझे, तेरी गलियों की खाक के सिवा मैंने कुछ नही देखा

3. प्रत्येक प्रेमकथा सुंदर ही होती है और हमारे वाली मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।

4. प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब से परिभाषित किया जा सकता है। ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

5. क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है।

6. प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के, किसी को धोखा ना दो अपना बना के, कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है, फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के।


Also Read:-

 

आप हमारे Hindi Love Shayari  शायरी संग्रह को अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ साझा कर सकते हैं। आप अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उपरोक्त शायरी में से कोई भी चुन सकते हैं। अगर आपको हमारी वेबसाइट पसंद आती है तो कृपया शेयर करें। 

धन्यवाद।


शेयर करें!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *