Dosti Sad Shayari | Sad Friendship Shayari | Dosti Par Shayari
Dosti sad shayari आज की इस पोस्ट हम आपके साथ शेयर कर रहे है। Friendship shayari “दोस्ती शायरी” दोस्ती एक ऐसा रिलेशन जो हर किसी की लाइफ में होता है ईश्वर हर रिश्ता खुद बना कर हमे इस धरती पर भेजता है, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हम खुद बनाते है। हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा दोस्त जरूर होता जो की हमारे लिए बहुत ही खास होता। उसे हम Dost या Best friend कहते हैं।
दोस्तों, आज की यह पोस्ट भी दोस्त के नाम पर है लेकिन यह sad friendship shayari है। क्योंकि आज के समय में दोस्ती करना तो बड़ा आसान है, लेकिन यह दोस्ती ज्यादा देर टिक नहीं पाती, और फिर लोग facebook, instagram, और whatsapp पर dosti sad shayari hindi या english में डालना शुरू कर देते है।
इसलिए हम भी आज आपके लिए friendship sad shayari (whatsapp status in sad) लेकर आए है।
Page Contents
Dosti sad shayari in hindi
–1–
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
————–
–2–
dosti sad shayari
तुमसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया
मेरे किसी भी सवाल का जवाब न आया,
हम तो जागते रहे तुम्हारी ही खयालो में
और तुम्हे सोकर बी हमारा ख्वाब ना आया।
————–
–3–
दोस्ती ने हर ग़म सेहना सीखा दिया,
मुस्कुराती हुई आँखों को बेहना सीखा दिया
अक्सर महफिलों में गूंजती थी आवाज मेरी
अब ये वक़्त ने चुप रहना सीखा दिया।
————–
–4–
dosti sad shayari hindi
हर मुलाक़ात कुछ अधूरी सी लगी,
दूर जाना भी एक मजबूरी सी लगी,
आँखों में नमी कुछ यु आ गयी थी उनके
की उनकी दोस्ती हमें जन्नत सी लगी।
————–
–5–
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे हमे दोस्त मिला इतना प्यारा,
की हमे करना ही पड़ा दोस्ती का वादा।
————–
–6–
उनका भरोसा मत करो,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी
वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ।
————–
–7–
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ।
————–
–8–
sad friendship shayari
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में
सिर्फ दोस्ती ही नहीं बिकती इस ज़माने में।
Shayari on friends sad (whatsapp status in sad 2 lines)
1. कभी याद आये तो एक बार कहना कभी आँसू बन क आँखों से न बहना दोस्त न सही तो अजनबी ही रहना. पैर कभी अलविदा न कहना।
2. गम जुड़ा जब से नज़ारे हो गए गर्दिश में हमारे सितारे हो गए निभाई है कुछ यारो ने दोस्ती ऐसी की दुश्मन बी दोस्त से प्यारे हो गये।
3. कुछ बदली हुई तकदीर नज़र आती है, दूर तक यादों कि ज़ंजीर नज़र आती है, मैं पढूं तो क्या पढू दोस्त, हर पन्हे पर तेरी तस्वीर नज़र आती है।
4. डरते ह आग से कही जल न जाये, डरते ह ख्वाब से कही टूट न जाये, लेकिन सबसे ज्यादा डरते ह हम आपसे, कहीं हमसे रूठ न जाये।
5. कहाँ जाकर तलाशें हम सुकूँ अपने लिए, यारो, यहाँ पर कोई भी रुत अब सुहानी हो नहीं सकती।
दोस्तों, आपको यह शायरी कैसे लगी हमे comment करके जरूर बताएं। Dosti Shayari (dost ke liye shayari) जिसे आप अपने Friends को whatsapp, facebook और instagram पर share कर सकते है।