Ganesh Chaturthi Shayari Wishes | गणेश चतुर्थी पर शायरी सन्देश

Ganesh Chaturthi Shayari Wishes: गणेश चतुर्थी हिंदुओं का प्रसिद्ध धार्मिक त्योहार है। यह त्योहार श्रीगणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मनाई जाती है। 2022 में गणेश चतुर्थी / गणेश जयंती 31 अगस्त, बुधवार को है। यह पर्व 10 दिनों तक बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है इसलिए इसे गणेशोत्सव भी कहा जाता है। आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के लिए Ganesh Shayari,Ganpati Bappa Shayari,Ganesh ji shayri in hindi massage के साथ शेयर कर सकते है।
Page Contents
Ganesh Chaturthi Shayari
–1–

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
———–
–2–

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
Happy Ganesh Chaturthi
———–
–3–

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
Happy Ganesh Chaturthi
———–
–4–

पग में फूल खिले और
ख़ुशियों का ख़जाना आपको मिले,
जीवन में ना हो दुखों का सामना।
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना!
———–
–5–

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
———–
–6–

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
Happy Ganesh Chaturthi
———–
–7–

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी ये पोस्ट हिंदी में गणेश चतुर्थी शायरी ( Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi ) का संग्रह पसंद आया होगा। आप इस गणेश चतुर्थी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Ganesh Chaturthi Shayari Photo के साथ wish कर सकते है।
धन्यवाद !
Image credit:- Canva, Freepik