Independence Day Shayari | 2023 स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

Independence Day Shayari भारत में हर साल 15th August को Independence Day मनाया जाता है। हम हमेशा whatsapp, facebook के लिए हिंदी में desh bhakti shayari, Independence day status, quotes net पर search करते हैं। इस लिए आज के article में हम आपके लिए लेकर आए है। shayari on independence day in hindi, Independence day wishes जो आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है।
Page Contents
Independence Day Shayari
–1–

लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
———-
–2–

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।
Happy Independence Day
———-
–3–

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
———-
–4–

ना सरकार मेरी है| ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है।
||जय हिंद||
———-
–5–

ख़ुशी ख़ुशी गले लगाया था
शहीदों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में।
Happy Independence Day
———-
–6–

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
Happy Independence Day
———-
–7–

तहे दिल से सलाम हैं भारत के ऐसे
माई के लाल को,
जिन्होंने अपनी मात्रभूमि के लिए
हस्ते हस्ते जान बलिदान कर दिया।
भारत माता की जय।
Best shayari on independence day in hindi
1. ज़श्न आज़ादी का यूँ मनाया जाये, दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए।
2. मेरी जान तु सदा जिंदाबाद रहे, तू ऐ मेरे प्यारे वतनआबाद रहे तू।
3. वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है, मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
4. न आरजू जन्नत की न ही मौत की फिक्र, चाहती है जिंदगी बस शहीदों में हो जिक्र।
5. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
6. लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।
7. जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।
दोस्तों, यह थे कुछ Independence day Shayari, Independence day Wishes का best कलेक्शन जो आज हमने आपके साथ share किया है अब जल्दी से आप भी अपने friends and family के साथ यह quotes, wishes share करें। ऐसी ही और wishes पढ़ने के लिए shayaribell.com को follow करें।
धन्यवाद!
Image credit:-Freepik.com, Canva.com