करवा चौथ पर कविता | Karwa Chauth Poem in Hindi
आज हम आपके लिए लाए है करवा चौथ पोएम इन हिंदी (karwa chauth poem), जिसे आप अपने चाहने वालों को whatsapp या facebook पर सेंड कर सकते हैं। साथ ही आप Karwa chauth wishes इन हिंदी भी देख सकते हैं।

Karwa Chauth Poem
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना
भूखी-प्यासी मैं दिनभर की बेकरार
छलनी से करूंगी साजन का दीदार
शर्म लाल होंगे तब मेरे रुखसार
पिया मिलन में देर न लगा जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
मेहंदी रचे हाथ, सजे कंगन के साथ
पूजा का थाल, और ले करवा हाथ
मांगूंगी तुमसे रहे सजना सदैव साथ
लंबी उम्र का वर, पिया को दे जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
मेरा साज-श्रृंगार सब साजन से है
बिखरा जीवन में प्यार साजन से है
घर और परिवार सब साजन से है
सातों जन्म के साथ का वर दे जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
माना भूख से मैं न अकुलाऊंगी तब
पर पिया की बेचैनी मैं सह पाऊंगी कब
मेरे प्रिय पिलाए मुझे अधर सुधा जब
बादलों में तुम छुप जाना, पर पहले..
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
करवा चौथ (Karwa Chauth) के पवित्र त्योहार पर हमने आपके साथ करवा चौथ कविता (Karwa Chauth Poem ) साँझा की है। आप इस हिंदी कविता को अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।
शुक्रिया!!
Image credit:- Canva.com, Freepik.com