Krishna Janmashtami Wishes Quotes | कान्हा के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
Krishna Janmashtami Wishes Quotes: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का बहुत अधिक महत्व होता है। कहा जाता है कि krishna janmashtami के बाद हिन्दू त्यौहार शुरू हो जाते है। इस साल भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 19 अगस्त, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। क्योकि भाद्रपद माह में अष्टमी तिथि 18 अगस्त रात्रि 09 बजकर 20 मिनट पर आरम्भ होगी और अष्टमी तिथि 19 अगस्त रात्रि 10 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी। हम आपके लिए नटखट laddu gopal के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कुछ krishna janmashtami wishes quotes, krishna quotes in hindi, और Status For Janmashtami, लेकर आए है, जो आप अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है।
Page Contents
Krishna Janmashtami Wishes
–1–
तीज गई, सावन गया
गया राखी का त्योहार,
कान्हा तेरे स्वागत में
खड़ा है सारा संसार।
जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं…
———–
–2–
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया।
शुभ जन्मआष्ट्मी!
———–
–3–
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
———–
–4–
होता है प्यार क्या???
दुनिया को जिसने बताया….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया…
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है।
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
———–
–5–
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को अपने कान्हा ने
पल भर में हल कर डाला है।
हैप्पी जन्माष्टमी 2022
———–
–6–
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
———–
–7–
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के पावन दिन अपनों को खूबसूरत Photos, Quotes, Shayari, प्यार भरे संदेशों के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दें। इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और shayari, poems और stories इत्यादि हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये।
Image credit:- Canva, Freepik