Romantic Love Shayari For Bf | Two Line Love Shayari For Boyfriend

शेयर करें!

Love hindi shayari for boyfriend

Love hindi shayari for boyfriend आज की इस पोस्ट में हम bf shayari लाए है, ये bf images shayari आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है।


Most Romantic Love Shayari For Bf

–1–

hindi bf shayari

आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ।
……………….

–2–

bf hindi me shayari wale

दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
……………….

–3–

bf images shayari

हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के,
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के,
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के।
……………….

–4–

hindi bf shayari hindi mein

कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी।
……………….

–5–

Most Romantic Love Shayari For Bf

“सच्चे प्यार” की ये पहचान है
कितना भी लड़ झगड़ ले
एक दसरे से जड़ जाए
फिर भी एक दसरे की जान होते हैं।
……………….

–6–

Boyfriend Ke Liye Shayari in Hindi

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा।
……………….

–7–

bf hindi me shayari wale

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।



Two Line Love Shayari For Boyfriend

1. मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं, बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए।

2. हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।

3. हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।

4. मुझे कोई शिकायत नहीं रहेगी अपनी किस्मत से, अगर तुम मेरी किस्मत मैं आ जाओ तो। 

5. तुझे पाने के बाद जहां मिला मुझे, खुशी मिली और हर मक़ाम मिला मुझे।

6. तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती, खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू।

7. ना मंजिल में मिली ना रहो में मिली, जिंदगी जब भी मिली तेरी भाओं में मिली।


दोस्तों, आपको bf images shayari कैसी लगी, हमे comment करके जरूर बताएं। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Shayaribell.com को follow करें। और इन शायरियों को पढ़ें और अपने चाहने वाले को शेयर करें।

Image credit:- Canva.com


शेयर करें!
2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *