Love Shayari Hindi Image | लव शायरी इन हिंदी | love shayari hindi status

Love shayari hindi image: हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए love shayari hindi romantic और 2 lines shayari in hindi लेकर आए है। आप इन best love shayari hindi को अपने boyfriend या girlfriend के साथ whatspp , facebook और instagram पर शेयर कर सकते है।
Page Contents
Image of Love Shayari in Hindi
–1–

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
———–
–2–

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
———–
–3–

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
———–
–4–

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
———–
–5–

तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,
तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,
हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,
तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।
Beautiful Love Shayari in Hindi
–1–

राह तकते है हम उनके इंतज़ार में,
साँसे भरते हैं उनके एक दीदार में,
रात न कटती है न होता है सवेरा,
जबसे दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा।
———–
–2–

जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।
———–
–3–

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
———–
–4–

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
———–
–5–

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।
2 lines shayari in hindi
1. मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए, इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए।
2. जिसको याद करने से होठों पे मुस्कराहट आ जाये, ऐसा एक खूबसूरत ख़याल हो तुम।
3. नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
4. तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
5. मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
6. मेरे लिए आईने से हो तुम मुस्कुराते तुम हो, मुस्कान मेरे चेहरे पर आ जाती है।
7. रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे, हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे।