Motivation Poem Hindi – चलना अभी जरूरी है!
आज की motivation kavita in hindi है “चलना अभी जरूरी है” दोस्तों, यह कविता मिनाक्षी कुंडू द्वारा लिखी गई है। इस कविता में उन्होंने कहां है कि हमें कभी भी किसी काम से हार नहीं माननी चाहिए, (inspiring poems on life) हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए चलते रहना है। बार-बार गिरते हुए भी संभल के रहना है और फिर से अपने कार्य की ओर चलते जाना है।
थकना नहीं, रुकना नहीं, चलना अभी जरूरी है
गिरकर उठ, उठकर चल, संभलना अभी जरूरी है
नष्ट होकर भी कभी-कभी, होता निर्माण है
कष्ट सहकर भी कभी-कभी, अच्छा मिलता परिणाम है
जुड़ने के लिए कभी-कभी टूटना भी जरूरी है
चलना अभी जरूरी है…
रहते हैं जो छाया में, वो पौधे जल्दी मुरझा जाते हैं
जो धूप में पलते-बढ़ते, वो नींव मजबूत बना पाते हैं
छाया के साथ-साथ धूप में निकलना जरूरी है
चलना अभी जरूरी है…
दिल खुशी से खिल ना पाए
मनचाहा कुछ मिल ना पाए
मंजिल अगर दूर लगे तो मेहनत अभी अधूरी है
चलना अभी जरूरी है….
सिफारिश से किसी की, पद व मान तो मिल सकता है
पैसे के दम पर, शोहरत व नाम तो मिल सकता है
खुद को अगर आजमाना है तो प्रतिभा परखना जरूरी है
चलना अभी जरूरी है…
जब किया परिश्रम काम ना आए, खुशियों से अनबन हो जाए
स्वाभिमान पर चोट लगे और व्यथित तेरा मन हो जाए
वक्त की समझ नजाकत फिर उन जख्मों को खुद भरना जरूरी है
चलना अभी जरूरी है..
थकना नहीं,रुकना नहीं, चलना अभी जरूरी है!
गिरकर उठ, उठकर चल, संभलना अभी जरूरी है!!
ये कविताएँ भी पढ़ें :-
Prem kavita in hindi | हुई राधिका कृष्ण दिवानी
Best poem in hindi – आखिर क्यों नहीं किया प्रतिप्रश्न
Short Poetry in Hindi – चिड़िया का घोंसला
दोस्तों, आपको यह motivation poem hindi कैसी लगी हमें जरूर बताएं। ऐसे ही और inspiring poem in hindi, motivation poem for students पढ़ने के लिए shayaribell.com को follow जरूर करें।
धन्यवाद!
Written by:- Minakshi Kundu
Image credit:- Canva.com