Raksha Bandhan Wishes 2021: राखी के पावन पर्व पर शानदार शुभकामनाएं शायरी

Raksha Bandhan Wishes: रक्षा बंधन का त्यौहार हर भाई बहन के लिए एक खास त्यौहार है। अपने रिश्ते को और ज्यादा मज़बूत बनाने के लिए हर साल बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए रक्षा बंधन शायरी (raksha bandhan shayari), raksha bandhan images के साथ लेकर आए है। आप अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए (happy raksha bandhan wishes in hindi) ये लिखी हुई शायरी उनके साथ शेयर कर सकते हैं।
Raksha Bandhan Wishes
–1–

चंदन का टीका और रेशम का धागा
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
———–
–2–

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…
———–
–3–

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई।
———–
–4–

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
राखी की शुभकामनाएं…
———–
–5–

राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
———–
–6–

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक रहे,
ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक।
Happy Raksha Bandhan 2021
———–
–7–

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।
Happy Rakhi Wishes 2021
Raksha Bandhan Status in Hindi
1. खुश किस्मत होती है, वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
2. हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरी राखी हमेशा भाई के जीवन में खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगीं।
3. त्यौहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता हैं भाई बहन का प्यार।
4. लड़ना झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार, इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार।
5. बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं, तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं।
मैने आपके साथ Raksha bandhan शायरी साझा की है। आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर आप अपना कोई भी विचार हम से साँझा करना चाहते है comment के ज़रिये आप साँझा कर सकते है। इस blog post को अधिक से अधिक share कीजिये और यदि आप ऐसे ही और shayari, poems और stories इत्यादि हिन्दी में पढना चाहते हैं तो हमें subscribe ज़रूर कीजिये।
Image credit:- Canva, Pngitem