Sad Shayari for Friend | दोस्ती शायरी | Sad Friendship Shayari

दोस्तों, आज की हमारी हिंदी शायरी है दोस्ती पर लिखी (Sad Shayari for Friend) सैड शायरी है। सच्ची दोस्ती शायरी तो हर किसी को पसंद आती है और लोग अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते है लेकिन हम आज आपके साथ sad dosti shayari in hindi शेयर कर रहे है। मैं उम्मीद करती हूँ आपको dosti shayari hindi sms जरूर पसंद आएगें।
Page Contents
Sad shayari for friend
–1–

सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,
हमने कहा क़ुबूल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा,
तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है।
————–
–2–

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
————–
–3–

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
————–
–4–

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
————–
–-5–

दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है,
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।
————–
–6–

दूरियों की ना परवाह किया करो
जब दिल चाहे याद किया करो,
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके
हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो।
————–
–7–

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
Dosti shayari in hindi 2 line
————————————————
1. दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
2. मुझ जैसे दोस्त बात मार सकते है, मगर कभी लात नहीं मार सकते
3. दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
4. वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है, दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
5. आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए, आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
6. दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है, बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी।
7. मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं, वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
8. दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे, जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
Dosti shayari in hindi image आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और best dosti shayari in hindi, दोस्ती शायरी दो लाइन पढ़ने के लिए shayaribell.com को follow करें।
Image credit:- Freepik.com, Canva.com
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे, जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।