Shayari Hindi Photos | मतलबी शायरी | मतलबी दोस्त शायरी
Shayari hindi photos में आप पढ़ने जा रहे है। Matlabi shayari और Matlabi Log Status तथा Matlabi duniya status जैसे shayari status होंगे।
आजकल की दुनिया में हर रिश्ता मतलब के लिए निभाया जाता है। जब मतलब खत्म हो जाता है। तो हम को दूध की मक्खी की तरह उठा के बाहर फैंक दिया जाता है। ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए लोग अपने facebook ,whatsapp पर Matlabi shayari लगाकर उनको उनकी गलती का एहसास कराते है अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो आप भी whatsapp shayari status और fb shayari status को Whatsaap तथा Facebook पर से लगा सकते हैं।
Page Contents
Matlabi Shayari
–1–
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।
————-
–2–
कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई इश्क ढूढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिए।
————-
–3–
पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,
जाना..
दुनिया कितनी मतलबी है।
————-
–4–
नादान था दिल मेरा
इसलिए उसको भी नादान समझ लिया,
वो तो इंसानी भेष में
एक मतलबी शैतान था।
————-
–5–
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
Shayari hindi photos
–1–
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की …..
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
————-
–2–
ज़िन्दगी में खुद को कभी किसी
इंसान का आदी मत बनाना,
क्यूंकि इंसान केवल अपने मतलब से
ही प्यार करता है।
————-
–3–
मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन,
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल।
Matlabi Duniya Status
1. सब मतलब की यारी है, यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
2. अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं, मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं.
3. मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं, यहां हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
4. जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था, उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
5. दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
उम्मीद करती हूँ दोस्तों Matlabi duniya shayari का यह लेख आपकों पसंद आया होगा, यदि ये लेख आपकों पसंद आए तो प्लीज इसे अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें। ऐसे ही और हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए shayaribell.com को follow करें।
Vikram Raj name ka shayari