Short Poetry in Hindi – चिड़िया का घोंसला (Birds poem)
आज की हमारी हिंदी की कविता ( new poem in hindi ) चिड़िया (birds poem) पर है। इस कविता का नाम है “चिड़िया का घोंसला” है। दोस्तों, तिनका तिनका जोड़ कर चिड़िया एक घोंसला बनाती है। आज की इस छोटी कविता (short poetry in hindi) में आप चिड़िया की ज़िन्दगी का सफ़र पढ़ेंगे, कि किस तरह एक छोटी सी चिड़िया का जीवन भी संघर्ष से भरा होता है।

तिनका तिनका जोड़ जोड़ कर चिड़िया घोंसला बनाती है
कड़ी धूप में जलती है, तूफानों से खुद को बचाती है
तिनका तिनका जोड़ जोड़ कर चिड़िया घोंसला बनाती है
छोटे-छोटे बच्चों को छोड़, दाना पानी लाती है
बड़े प्यार से और दुलार से, चोंच से अपनी खिलाती है
कहीं कोई खा ना जाए, उनको कोई सता ना जाए
सोच सोच घबराती है..
तिनका तिनका जोड़ जोड़ कर चिड़िया घोंसला बनाती है
धीरे-धीरे बड़ा करती है, उड़ना उन्हें सिखाती है
अपने साथ ले जाकर उनको, आसमान की सैर कराती है
ना किसी की दया पर पलना, बिना बात ना किसी से जलना
अपने ही पंखों पर भरोसा करना सिखाती है..
तिनका तिनका जोड़ जोड़ कर चिड़िया घोंसला बनाती है
किसी से कभी दगा ना करना, बच्चों सबसे वफा करना
ना किसी से छीन कर खाना, हो सके तो बांट के खाना
हर दम यही पाठ पढ़ाती है…
तिनका तिनका जोड़ जोड़ कर चिड़िया घोंसला बनाती है
चिड़िया का जीवन है बच्चे, पर दुनियादारी में कच्चे
सीधी सी चिड़िया है और बच्चे उसके मन के सच्चे
देख देख कर जीती है उनको, उनके लिए सब से लड़ जाती है
तिनका तिनका जोड़ जोड़ कर चिड़िया घोंसला बनाती है।।
ये कविताएँ भी पढ़ें :-
Prem kavita in hindi | हुई राधिका कृष्ण दिवानी
Best poem in hindi – आखिर क्यों नहीं किया प्रतिप्रश्न
Motivation poem hindi – चलना अभी जरूरी है!
short poetry in hindi आपको कैसी लगी हमे comment करके ज़रूर बताएं, ऐसी ही और कविता के लिए shayaribell.com को follow करें।
धन्यवाद!
By:- Minaxi Kundu
Image credit:- canva.com