True Love Shayari in Hindi | मोहब्बत शायरी | Dil Love Shayari
नमस्कार, आप का स्वागत है हमारे एक और पोस्ट Love Shayari में। आज हम आप के साथ Share करने जा रहे है। True Love Shayari Status, इस पेज पे आप को सभी प्रकार के Love Shayari in Hindi मिल जाएंगे।

ये सभी Hindi Love Shayari आप को जरूर पसंद आएंगी, आप इन शायारियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है या सभी शायरियो को कॉपी कर के अपने फोटो के साथ Social media पे शेयर कर सकते।
Page Contents
True Love Shayari in Hindi
–1–

प्यार करना सिखा है,
नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तू ही तू है इस दिल मे,
दूसरा कोई और नही।
———–
–2–

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए..
तो भी दिल धड़क जाता है।
———–
–3–

उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो..
फ़िर मैं बात नही करूंगी।
Love Shayari Status
–1–

मैं अपनी जिंदगी गिरवी रख दुंगा,
तू सिर्फ कीमत बता तेरे मुस्कुराने की।
———–
–2–

मुझे ज्यादा कुछ नहीं,
बस मेरी शादी के कार्ड पर
तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए।
———–
–3–

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो,
धड़कने भी बोल उठी..
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में।
Dil Love Shayari
–1–

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है कि ,
दिल करता हे दिन भर तुम्हे तंग करते रहें।
———–
–2–

हज़ारो में मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिए ,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी में,
मेरी बुराई ना सुन सके।
———–
–3–

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है।
True Love Shayari
1. वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाँहों मे आनी होगी, वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी।
2. देख पगली मैं तेरे दिल का, हक़दार बनना चाहता हूँ, चौकीदार नहीं।
3. मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले, पाना है तुझे खोने से पहले, और जीना है तेरे साथ मारने से पहले।
4. शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया।
5. तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं.. मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है।
6. तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी ये पोस्ट Dil Love Shayari Status का संग्रह पसंद आया होगा। आप love shayari in hindi को अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है।
धन्यवाद !
Image credit:- Canva, Freepik