धरती को स्वर्ग बनायें | Earth Day Poem in Hindi
Earth Day Poem in Hindi: आज की हमारी hindi kavita “धरती को स्वर्ग बनायें” में कवि ने बोला है कि धरती को स्वर्ग बनायें रखने के लिये सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। किसी ने सच की बोला है save earth save life अगर हमारी धरती सुरक्षति होगी तो हम भी ठीक रहे गए।
धरती को स्वर्ग बनायें | Earth Day Poem in Hindi
देखो ज़रा अपने आसपास
दिखाई देगी नई आस
जहां सब इतना है खास
सोचो अगर इस कदम से
अजाए सबको अकाल
हो जाएगा इस धरती पर
ही स्वर्ग
नरख के द्वार को करो बंद
जिस राह पर आज कुदरत हमे लाया है
एक मौका फिर हमें मिला है
इस मौके को ना गवाओ
और इस धरती को अब स्वर्ग बनाओ!
by Shubhi Gupta ( शुभी गुप्ता )
Story and Poem Writer
दोस्तों! “धरती को स्वर्ग बनायें! Save Earth Save Life ” Hindi poem आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमारी अन्य Hindi poem, article, motivational story, quotes, thoughts, या inspiring poem इत्यादि पढ़ने के लिए हमें follow ज़रूर करें!
धन्यवाद!
Image Credits- Canva