Shayari for New Love | दिल छूने वाली पहले प्यार की शायरी

शेयर करें!

Shayari for New Love

Shayari for new love में आप पढ़ने जा रहे है प्यार भरी शायरी। इस दिल छूने वाली शायरी से आप अपने प्यार का इज़हार अपने प्रेमी या प्रेमिका से कर सकते है यह shayari for girlfriend और love shayari in hindi for boy friend दोनों के लिए है। उम्मीद है आप सभी को ये संग्रह बहुत बहुत जयादा पसंद आएगा।     



Image of Love Shayari in Hindi

–1–

image of love shayari in hindi

आपको देख कर यह निगाह रुक जाएगी,
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी,
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत,
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
————

–2–

best love shayari in hindi

दोनों की पहली चाहत थी,
दोनों एक दूसरे को टूट कर चाहा करते थे,
वो कसमे लिखा करती थी,
और हम वादे लिखा करते थे।
————



–3–

love shayari in hindi for boy friend

मेरे आँखों के ख्वाब और दिल के अरमान हो तुम,
तुझसे ही मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम,
मैं अगर जमी हूँ तो मेरा आसमान हो तुम,
सच कहूँ मेरे लिए मेरा जहां हो तुम।
————

–4–

shayari for girlfriend

एक ख्वाहिश सिरहाने रख दो ना
आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना
ज़रा आहिस्ता से ख़ामोशी से
तुम इज़हार-ए -मोहब्बत कर दो ना।
————

–5–

beautiful love shayari in hindi

हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे,
हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे,
ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे।
————

6–

romantic love shayari in hindi

मोहब्बत वो एहसास है जो मिटता नही, 
मोहब्बत वो पर्वत है जो झुकता नही, 
मोहब्बत की कीमत तो हमसे पूछो, 
मोहब्बत वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही।
————

7–

true love shayari in hindi

चाह कर भी दूर न रहे पाओगे,
रूठ कर भी हमे मनाओगे,
हम आपसे इश्क ही कुछ इस तरह करेंगे,
आप चाह कर भी हमसे जुदा न रहे सकोगे।



Romantic love shayari in hindi

  1. मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही, बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही।
  2. तेरी परछाई बन कर तेरे साथ रहने का इरादा करते हैं, कभी छोड़ेंगे नही तेरा साथ तेरे साथ मरने का वादा करते है।
  3. तेरी यादे भी क्या गजब की थी उनमे मैं चूर हो रहा हूँ, लिखता हूँ सिर्फ तेरे ही बारे में और मशहूर हो रहा हूँ।
  4. ये ज़िंदगी तो तेरी यादों की अमानत है सनम, हम तो सिर्फ साँसों की रसम अदा कर रहें हैं।
  5. तेरी आदत लगी कुछ इस क़दर मेरे हमराह, हर इबादत में अब तुम मुझे नज़र आने लगे।
  6. आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
  7. मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम।

दोस्तों, आपको प्यार की (true love shayari in hindi) अद्भुत शायरियां मिल गई होगी। जिसकी आपको तलाश थी। इन शायरियों को पढ़ें और अपने चाहने वाले को शेयर करें।

Image credit:- Freepik.com, Canva.com


शेयर करें!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *