Friend Birthday Shayari- Funny Birthday Wishes for Friend
Friend Birthday Shayari: अपने दोस्तों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में दें, और funny birthday wishes for friend से उनके जन्मदिन को और भी स्पेशल बना दें। आज के happy birthday wishes in hindi for friend से करें अपने दोस्तों को wish।

Page Contents
friend birthday shayari in hindi
–1–
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे,
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी
तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
——————–
–2–
ना आसमान से टपकाए गए हो
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे दोस्त
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू
——————–
–3–
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
——————–
–4–
खुशियों से बिते हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ पड़े आपके कदम
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो।
——————–
–5–
सूरज रोशनी ले कर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया।
——————–
–6–
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशिया
आपको और वो खुशिया होंगी प्यारी प्यारी।
——————–
–7–
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता
जो खुद गुलाब हाउ उसको क्या गुलाब दू।
दोस्त होते है ख़ास इसलिए उनको करें इस तरह से birthday wishes जिससे उनका जन्मदिन और भी ख़ास हो जाए। best friend birthday shayari से तो आप उनको wish तो कर ही रहें है, साथ ही birthday status for friend को अपने whatsapp status और facebook status पर भी share करें।
Image credit:- canva