Sorry Shayari In Hindi — सॉरी शायरी हिंदी में
Sorry Shayari In Hindi: दोस्तों हम सभी गलतियां करते हैं, लेकिन आप माफी मांगकर और उन गलतियों को सुधार कर अपनी दोस्ती को बचा सकते हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए बॉयफ्रेंड के लिए सॉरी शायरी हिंदी में (Sorry Shayari for boyfriend ) और गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी शायरी हिंदी में (Sorry Shayari in Hindi for Girlfriend) लेकर आए हैं। तो, इस पेज पर आप पढ़ सकते हैं Latest Sorry Shayari in Hindi और हम आशा करते हैं कि आपको हमारी माफ़ी शायरी संग्रह पसंद आएगी।
Shayari Miss U | Yaad Shayari | Miss You Shayari in Hindi
Page Contents
Sorry Shayari In Hindi / Mafi Shayari
–1–
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
म याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
——————–
–2–
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
——————–
–3–
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये
माना गलती हुई हैं हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें
बस एक बार मुस्कुरा जाइये।
——————–
–4–
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
——————–
–5–
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं
क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये
हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं।
——————–
–6–
दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।
——————–
–7–
माना भूल हो गई हैं हमसे
पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम,
एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें
हम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम।
——————–
–8–
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
——————–
–9–
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
——————–
–10–
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
One Line Sorry Shayari In Hindi
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली।
सॉरी बोल दिए वहाँ भी जहाँ हम गलत न थे क्योंकि, मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से, हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से। I Am Sorry Jaan
रूठ कर और भी हसीन लगते हो, बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है, कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको इस पेज पर शेयर की गई Sorry Shayari पसंद आई होगी। कृपया नीचे कमेंट करके आप अपनी Favourite Sorry Shayari हमारे साथ साझा करें, और फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइटों पर साझा करना न भूलें।
Image Credit:- Canva
Related Posts
Ganesh Chaturthi Shayari Wishes | गणेश चतुर्थी पर शायरी सन्देश
True Love Shayari in Hindi | मोहब्बत शायरी | Dil Love Shayari
Bhaichara Shayari | Dosti Attitude Status in Hindi
About The Author
shayaribell
shayaribell में बड़ी संख्या और अद्वितीय शायरी संग्रह है। हमारे पास शायरी इमेज, qoutes images , गुड मॉर्निंग इमेज, गुड नाइट इमेज, कवितायेँ, कहानियां का संग्रह है।