बच्चों की कविताएं | Hindi Poem for Kids, Child Poem in Hindi

शेयर करें!

Hindi poem for kids
Hindi poem for kids


ये कविताएँ (kids poem in hindi) बच्चों की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए और उनके मनोविज्ञान को ध्यान में रखकर रची गई हैं। इन्हें प्रसिद्ध और चहेते कवियों द्वारा लिखा गया है। इन कविताओं को सरल और मनमोहक बनाया गया है, जिससे इन्हें बच्चों के लिए समझना आसान और दिलचस्प दोनों हो जाता है।

आजकल, स्कूलों में अक्सर ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं जहाँ बच्चे हिंदी में कविताएँ (Hindi Poem for Kids ) सुना सकते हैं। हम अपने ब्लॉग पर अक्सर ऐसी कविताएं उपलब्ध कराते रहते हैं, हमारे इस ब्लॉग में लिखी गई कविताएं, बच्चों को सीखने और सुनाने में बहुत मददगार होंगी।

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
बैंगन की टोकरी में सो रहे थे,
बैंगन ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे।

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
गाजर की टोकरी में सो रहे थे
गाजर ने लात मारी रो रहे थे
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे।

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
गोभी की टोकरी में सो रहे थे
गोभी ने लात मारी रो रहे थे
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे।

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
टमाटर की टोकरी में सो रहे थे
टमाटर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे।


तितली रानी बड़ी सयानी,
रंग बिरंगे फूलों पर जाती है।

फूलों से रंग चुरा कर,
अपने पंखों को सजाती है।

कोई हाथ लगाए,
तो छूमंतर हो जाती है।

पंखों को फड़फड़ा कर,
हर फूल पर वो मंडराती है।

घूम-घूम कर सारे फूलों की,
खुशबू वो ले जाती है।

फूलों का मीठा रस पीकर,
दूर जाकर पंखों को सहलाती है।

रंग बिरंगी तितली रानी,
बड़ी सयानी।


छुक छुक करती रेलगाड़ी आयी,
पो पो पी पी सीटी बजाती आयी,
इंजन है इसका भारी-भरकम।

पास से गुजरती तो पूरा स्टेशन हिलाती,
धमधम धमधम धमधम धमधम,
पहले धीरे धीरे लोहे की पटरी पर चलती।

फिर तेज गति पकड़ कर छूमंतर हो जाती,
लाल बत्ती पर रुक जाती,
हरी बत्ती होने पर चल पड़ती।

देखो देखो छुक छुक करती रेलगाड़ी,
काला कोट पहन टीटी इठलाता,
सबकी टिकट देखता फिरता।

भाग भाग कर सब रेल पर चढ जाते,
कोई टूट न पाए इसलिए,
रेलगाड़ी तीन बार सीटी बजाती।

छुक छुक करती रेलगाड़ी आयी।


देखो देखो कालू मदारी आया,
संग में अपनी बंदरिया लाया।

डम डम डम डम डमरू बजाया,
यह देख टप्पू चिंटू-पिंटू आया।

सुनीता पूजा बबीता आयी,
देखो देखो कालू मदारी आया।

फिर जोर-जोर से मदारी ने डमरू बजाया,
बंदरिया ने उछल कूद पर नाच दिखाया।

उल्टा पुल्टा नाच देख कर सब मुस्कुराए,
फिर सब ने जोर-जोर से ताली बजाई।

देखो देखो कालू मदारी आया,
संग में अपनी बंदरिया लाया।


चंदा मामा दूर के,
पुए पकाए बूर के,
चंदा मामा दूर के,
पुए पकाए बूर के,

आप खाएं थाली में,
मुन्ने को दे प्याली में,
आप खाएं थाली में,
मुन्ने को दे प्याली में,

चंदा मामा दूर के,
पुए पकाए बूर के,

प्याली गयी टूट,
मुन्ना गया रूठ,
प्याली गयी टूट,
मुन्ना गया रूठ,

लाएंगे नयी प्यालियाँ,
बजा बजा के तालियाँ,
लाएंगे नयी प्यालियाँ,
बजा बजा के तालियाँ,

चंदा मामा दूर के,
पुए पकाए बूर के,
चंदा मामा दूर के,
पुए पकाए बूर के…


गोल गोल यह लाल टमाटर
होते जिससे गाल टमाटर,

खून बढ़ाता लाल टमाटर
फूर्ति लाता लाल टमाटर,

स्वास्थ्या बनाता लाल टमाटर
मस्त बनाता लाल टमाटर,

हम खाएँगे लाल टमाटर
बन जाएँगे लाल टमाटर।


बच्चे दिल के सच्चे,
सबको प्यारे लगते।

हंसते मुस्कुराते बच्चे,
अपनी ही दुनिया में खोए रहते।

दौड़ भाग उछल कूद करते बच्चे,
सबको प्यारे लगते बच्चे।

तोतली बोली बोल कर,
सबको अपना बना लेते बच्चे।

ना किसी से बैर रखते बच्चे,
सबके साथ घुलमिल जाते।

अपनी बात मनवाने हो तो रो देते,
बच्चे सबको प्यारे लगते।

मासूम सी प्यारी शरारते करते बच्चे,
बच्चे दिल के सच्चे।


Read also:-

Short Poetry in Hindi – चिड़िया का घोंसला (Birds poem)

Best Motivational Poems In Hindi: बेहतरीन मोटिवेशनल कविताएँ

Best Friend Poems in Hindi | Dosti Par Kavita | सच्ची दोस्ती पर कविता


लघु हिंदी कविता (Short Hindi Poem for Kids) बच्चों को हर चीज़ आसानी से सिखाने की एक बेहतरीन पहल है। आप ऐसी कविताओं में अपने शब्द जोड़कर भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

आपको हमारा आज का लेख Kids Poem in Hindi कैसा लगा? कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आप को यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे अपने फेसबुक मित्रों के साथ साझा करें। साथ ही हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Shayaribell.com हो follow करें।

धन्यवाद।

Image Credit:- Freepik

Reference:- hindipoem.org, besthindipoetry.com


शेयर करें!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *